मेरठ, जनवरी 13 -- परतापुर क्षेत्र में एमडीए की महत्वकांक्षी योजनाओं में शामिल शताब्दी नगर के कई इलाकों की स्थिति दयनीय है, जहां लोगों को बुनियादी सुविधाएं भी मिलना दुश्वार हो गया है। शताब्दी नगर सेक्टर पांच में एफ-ब्लॉक की स्थिति काफी दयनीय है। कॉलोनी के लोग सड़क, सफाई और पानी जैसी बुनिदयादी सुविधाओं के लिए परेशान हैं। रात में सड़कों पर अंधेरा लोगों को डराता है। वन विभाग की बाउंड्री वॉल टूटी पड़ी है, जिसके कारण जंगली जानवर इलाके में घुस जाते हैं। कॉलोनी में सीवर चोक हैं, ट्रीटमेंट प्लांट से सीवर लाइन जोड़ी ही नहीं गई। पीने के पानी की पाइप लाइन जगह-जगह से टूटी पड़ी हैं। जिससे गंदा पानी घरों में पहुंचता है। कहीं तो पानी की सप्लाई ही नहीं है। क्षेत्र में गंदगी का अंबार रहता है, सड़कों के किनारे बड़ी-बड़ी झाड़ियां हो गई हैं। सफाई के नाम पर कोई...