मेरठ, सितम्बर 13 -- मेरठ। शहर की पहचान, परंपरा और संस्कृति का अभिन्न हिस्सा रामलीला मंचन की शुरुआत होने जा रही है। जिसमें गिनती के दिन ही बचे हैं। मेरठ में रामलीला ग्राउंड की बात करें, तो जिमखाना मैदान में सबसे बड़ा, भव्य और प्राचीन रामलीला मंचन होता है। उधर भैसाली मैदान और रजबन क्षेत्र के रामलीला ग्राउंड में बड़ा आयोजन होता है। लेकिन इस बार सभी मैदानों के हालात काफी दयनीय हैं। मैदानों में जलभराव, गंदगी और कीचड़ का अंबार है। रामलीला कमेटियां तैयारियों में जुटी हैं, लेकिन इस गंदगी और जलभराव में रामलीला कैसे होगी, इसको लेकर चिंतित भी हैं। मेरठ शहर में रामलीला शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं। भूमि पूजन और रामलीला मंचन की तैयारियां जोरों पर हैं। जबकि शहर में मुख्य रामलीला मैदानों के हालात बहुत खराब हैं। किसी मैदान में कीचड़ और गंदा पानी भरा ...