मेरठ, जनवरी 15 -- कोतवाली क्षेत्र में बनीसराय स्थित कुरेशियान इलाके की हालात बदहाल है। कुरेशियान मस्जिद चौराहे पर टूटी सड़क और जलभराव के कारण आने-जाने वाले लोग परेशान रहते हैं। पाइपलाइन लीकेज होने के कारण पानी भर जाता है। नालियां गंदगी से अटी पड़ी हैं। पूरे इलाके में पीने का पानी घरों में गंदा आता है। इलाके के लोग सफाई, पानी और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं चाहते हैं। नगर निगम के वार्ड नंबर 56 स्थित बनी सराय का कुरेशियान इलाका बदहाली की स्थिति में है। इलाके के लोग गंदगी, टूटी सड़कों और गंदे पानी के बीच जिंदगी गुजारने को मजबूर हैं। पांच हजार से अधिक आबादी वाले इस इलाके में समस्याएं केवल कागजों तक सिमट कर रह गई हैं। कोतवाली रोड पर कुरेशियान मस्जिद चौराहा पूरे क्षेत्र की बड़ी समस्या बन चुका है। यहां सड़क टूट चुकी है। जगह-जगह गड्ढे हैं, जिनमें ...