मेरठ, जनवरी 24 -- शहर में नगर निगम के बहुत सारे इलाके ऐसे हैं जो आज भी बदहाली से जूझ रहे हैं। जहां नालियां ऊफनती रहती हैं और सीवर लाइनें हमेशा चोक रहती हैं। ऐसा ही एक इलाका है हुमायूं नगर, जहां चारों ओर सड़कों पर भरा गंदा पानी इलाके की बदहाली बयां करता है। ऐसा लगता है मानों अभी-अभी बारिश हुई हो और जलभराव हो गया। इस इलाके में गलियों से लेकर मुख्य सड़कों तक चलना दूभर रहता है। जबकि यहां से जाने वाला रास्ता हापुड़ रोड को लिसाड़ी रोड, बिजली बंबा बाइपास और दिल्ली रोड तक को जोड़ता है। कई स्कूल मौजूद हैं, जहां रोजाना हजारों बच्चे सड़क पर भरे गंदे पानी से होकर गुजरते हैं। हालात इस कदर खराब हैं कि रोज गाड़ियां व रिक्शे पलटते हैं। घरों में गंदा पानी पहुंचता है, मानों इलाके में लोग नारकीय जिंदगी जीने के मजबूर हैं, जो सफाई, सड़क और पीने के पानी जैसी ब...