मेरठ, दिसम्बर 24 -- दुश्वारियां झेल रहे व्यापारी, खोद डाली सड़कें, कुछ करें अधिकारी - 250 के करीब व्यापारी हैं तीर्थंकर महावीर व्यापार मंडल में - 2000 से ज्यादा लोगों की चलती है रोजी रोटी, हो रही परेशानी - 50 साल में सड़क की सबसे ज्यादा दुर्दशा, बोले व्यापारी - घंटाघर से रेलवे रोड तक सड़क बदहाल, व्यापारी परेशान घंटाघर से रेलवे रोड चौराहे तक सड़क की बदहाली को लेकर दुश्वारियां झेल रहे हैं। यहां विकास कार्य के नाम पर पूरी सड़क खोद डाली गई और बीच सड़क में खंभे गाड़कर छोड़ दिए गए। जिन पर साइडों में खंभों पर झूलते बिजली के तार शिफ्ट किए जाने हैं। महीनों से ना तो बाजार की सड़क ही बनी और ना ही खंभों पर बिजली के तार शिफ्ट हुए। शहर की व्यस्त सड़क होने के बाद भी हालात बदहाल हैं। व्यापार चौपट हो गया है और लोग इधर आने से बचते हैं। चंद कदम की सड़क पार ...