मुजफ्फर नगर, जनवरी 14 -- समीपवर्ती गांव सूजड़ू को सीमा विस्तार के दरम्यान वर्ष 2022 में नगर पालिका परिषद यानि शहरी एरिया में शामिल किया गया था। करीब 30 हजार की आबादी वाले सूजड़ू को शहरी क्षेत्र में शामिल होने के बावजूद मूलभूत सुविधाओं का इंतजार है। लगभग 30 हजार की आबादी वाले इस क्षेत्र में नाली, सड़क, पानी और सफाई जैसी समस्याएं बरकरार है। सूजड़ू में तालाब को कूड़ा घर बना दिया गया है। नाले-नालियों का अता पता तक नहीं है। नाले का पानी सड़कों पर बहता है। पथ प्रकाश की भी कोई व्यवस्था नहीं है। पेयजल का भी संकट बना हुआ है। कई जगहों पर बिजली तार के गुच्छे लटके हुए हैं जिसमें कभी कोई बड़ा फाल्ट हो सकता है। हजारों लोगों ने विकास कार्य न होने के लिए नगर पालिका प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया। ---------- नालियों का पानी सड़कों पर, बारिश में गलियां बन जात...