मुजफ्फर नगर, जून 8 -- शहर के नई मंडी स्थित प्रसिद्ध बिंदल बाजार अव्यवस्थाओं से बेजार है। मार्केट के कारोबारियों को टूटी सड़कों के साथ ही बिजली के जर्जर तार, खराब स्ट्रीट लाइटें और पार्किंग स्थलों की कमी के साथ ही हर समय रहने वाले जाम से भी रोजाना जूझना पड़ रहा है। जर्जर हो चुके खंभे और उन पर लटके सैकड़ों तारों का जंजाल मार्केट में हादसों को दावत दे रहे हैं। बिंदल मार्केट जैसे पॉश एरिया में आज भी पुराने जर्जर तार लकड़ी के खंभे से बांधकर लटके हुए दिखाई पड़ते हैं। कारोबारी नगर पालिका व प्रशासन से बिंदल मार्केट का उसकी प्रतिष्ठा के अनुरूप सौंदर्यीकरण और अन्य सुविधाओं की सौगात चाह रहे हैं। मुजफ्फरनगर। शहर का बिंदल बाजार बेहद प्रतिष्ठित और पॉश बाजार है, जहां शहर के साथ ही आसपास क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में आम ग्राहकों के साथ ही धनाढ्य वर्ग के ...