मुजफ्फर नगर, जून 12 -- चरथावल रोड से न्याजूपुरा होकर शहर में आने वाले मार्ग पर स्थित काली नदी पर करीब चार साल पूर्व पुल का निर्माण कराया गया था। पुल के साथ ही एक किलोमीटर लंबी सड़क का भी निर्माण होना था, लेकिन संबंधित विभाग द्वारा करीब चार सौ मीटर लंबाई तक सड़क बनाकर बाकी मार्ग अधूरा छोड़ दिया गया, जो आज तक अधूरा ही है। सड़क न बनने से बहुउपयोगी यह मार्ग पुल होने के बावजूद उपयोग में नहीं आ पा रही है, जिससे क्षेत्र की करीब डेढ़ लाख की आबादी परेशान है। चार सालों में कई बार जनप्रतिनिधियों के साथ ही अफसरों से भी लोग सड़क निर्माण की गुहार लगाते-लगाते थक चुके हैं, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। यदि यह सड़क बन जाती है तो शहर के शामली रोड, हनुमान चौक व आबकारी रोड पर वाहनों का दबाव कम होकर जाम की समस्या का भी स्थायी समाधान हो सकता है। ---- न्याजू...