मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 11 -- दक्षिणी रामपुरी कॉलोनी में लोग विकास के लिए तरस रहे हैं। गंदगी और जलभराव के कारण बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है। बदहाल सड़कों पर चलना दूभर हो रहा है। बरसात के मौसम में यह स्थिति और भी भयावह हो जाती है। जलभराव के कारण गड्ढे दिखाई नहीं देते। इस कारण चालकों को जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ता है। लोगों ने बताया कि कई साल से यहां न तो सड़क की मरम्मत कराई गई और न ही सीवर लाइन या नाले का निर्माण हुआ है। पानी निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण कॉलोनी में जलभराव से काफी दिक्कत होती है। लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। दक्षिणी रामपुरी में नगर पालिका की लापरवाही के कारण सफाई व्यवस्था पटरी से उतरी हुई है। नियमित सफाई न होने के कारण नालियां कूड़े से अटी हुई हैं। जगह-जगह ...