मुजफ्फर नगर, जनवरी 27 -- शहर में 9 बैंक यूनियनों के साझा मंच ने अपनी मांगों को लेकर रेलवे रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक पर प्रदर्शन किया। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के आह्वान पर मुजफ्फरनगर के तमाम बैंक कर्मचारी और अधिकारी अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतर आए। रेलवे रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से शुरू प्रदर्शन मार्च विभिन्न मार्गों से होता हुआ वापस रेलवे रोड स्थित एसबीआई पर आकर सम्पन्न हुआ। यह आंदोलन केवल वेतन विसंगति का नहीं, बल्कि बैंकिंग ढांचे में आ रहे आमूलचूल बदलावों के खिलाफ एक स्पष्ट चेतावनी है। बैंक कर्मी आज खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। सरकार की नीतियों और बैंक प्रबंधन के कठोर रवैये के बीच ये कर्मचारी केवल मशीन बनकर रह गए हैं। शिव चौक पर इनका प्रदर्शन महज एक भीड़ नहीं, बल्कि इनके भीतर पल रहे इसी मानसिक और...