मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 24 -- मुजफ्फरनगर का चर्च बाजार और सदर बाजार में इन दिनों बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी से जूझ रहा है। वर्षों से कारोबार कर रहे दुकानदारों के साथ कर्मचारियों और आने वाले ग्राहकों को भी गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन दोनों ही बाजार में न तो प्रर्याप्त शौचालयों की व्यवस्था है और न ही स्वच्छ पेयजल उपलब्ध है। पार्किंग की समुचित व्यवस्था न होने के कारण दुकानों के सामने ही दोपहिया वाहन खड़े करने की मजबूरी बनी रहती है, जिससे आवागमन बाधित होता है। बाजार के अंदर गलत तरीके से वाहन खड़ी होने की वजह से ग्राहकों व दुकानदारों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ------------- कपड़ा, चिकित्सा एवं अन्य सामानों की होगी एक हजार से अधिक दुकानें चर्च बाजार और सदर बाजार कपड़ा, रेडीमेड, चिकित्सकों की क्लीनिक के अलावा कई अन्य...