मुजफ्फर नगर, मई 28 -- शहर का कोर्ट रोड क्षेत्र, इसके तहत झांसी रानी चौक से प्रकाश चौक तक का मार्केट शामिल है। कोर्ट रोड से ही नगरपालिका मार्केट, जिला परिषद मार्केट, चर्च मार्केट व सदर बाजार आदि वीआईपी मानी जाने वाली मार्केट्स जुड़ी हैं। इसके अलावा, कोर्ट रोड पर ही कचहरी परिसर के साथ जिलाधिकारी कार्यालय व पुलिस ऑफिस समेत तमाम प्रशासनिक मशीनरी के दफ्तर जुड़े हैं। वहीं, आठ से अधिक बैंक, होटल व हॉस्पिटल भी कोर्ट रोड पर स्थित हैं या इससे जुड़े हुए हैं। इस क्षेत्र में दो हजार से अधिक दुकानें हैं, जहां रोजाना दस करोड़ से अधिक का कारोबार होता है और पांच हजार से अधिक परिवारों की आजीविका इस क्षेत्र से चलती है। इसके बावजूद कोर्ट रोड पार्किंग स्थल समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहा है, जिनकी यहां के कारोबारियों ने सुनियोजित समाधान की मांग की है। --...