मुजफ्फर नगर, अगस्त 28 -- शहर की नवनिर्मित कॉलोनी कमलनगर में करीब 20 हजार की आबादी निवास करती है, नगर पालिका में शामिल होने के बाद भी कॉलानी विकास की दौड़ में पीछे छूट रही हैं। कॉलोनी के लोगों का कहना है की नाला निर्माण के दौरान सड़क का भराव नहीं होने से के कारण सड़क में कई फीट तक गड्ढे हो गए हैं, जिस कारण चार पहिया वाहन तो दूर लोग दोपहिया वाहन से भी आवागमन नहीं कर सकते हैं। बरसात के दौरान यहीं सड़क गड्ढों में तब्दील हो जाती है, जिस कारण स्थानीय लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो जाता है। वहीं खुले नाले में शहर की विभिन्न कॉलोनियों का गंदा पानी आता है। नाले से निकलने वाली बदबू के कारण कॉलोनी व आसपास का वातावरण दूषित हो रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को बीमारी फैलने का खतरा हमेशा बना रहता है। नाले को कवर कराए जाने व सड़क का भराव कर निर्माण कराए जाने...