मुजफ्फर नगर, अगस्त 30 -- शहर के इंद्रा कॉलोनी में करीब 20 हजार की आबादी निवास करती है, लेकिन सुविधाओं की कमी कॉलोनी के नागरिकों को खलती है। बरसात के समय सड़कों पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है, जिससे कई बार ओवर फ्लो होने के कारण घरों व दुकानों में पानी घुस जाता है। जलभराव के कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इंद्रा कॉलोनी में स्थित तालाब की सफाई नहीं होने के कारण भी पानी की निकासी नहीं हो पाती है। वहीं इंद्रा कॉलोनी के मुख्य मार्ग पर रेहड़ी ठेली द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण के कारण हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। जाम के कारण वाहन चालकों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कॉलोनी के लोगों का कहना है की जर्जर विद्युत तारों के कारण बरसात व आंधी तूफान आने पर कॉलोनी की विद्युत आपूर्ति घंटो तक ठ...