भागलपुर, जनवरी 20 -- प्रस्तुति: गौरव कुमार मिश्रा/ अमरेंद्र झा बरियारपुर प्रखंड के रतनपुर पंचायत अंतर्गत चिरैयाबाद गांव के वार्ड संख्या-2 में विकास की तस्वीर पिछले दो दशकों से बेहद चिंताजनक बनी हुई है। ग्रामीणों के अनुसार, लगभग 20 वर्षों से नाली निर्माण नहीं हो पाने के कारण घरों का गंदा पानी खुले में सड़कों पर बह रहा है। स्थिति यह है कि सड़कों पर जमा पानी और कीचड़ के कारण पैदल चलना और वाहनों का आवागमन दोनों मुश्किल हो गए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि न तो नाली की उचित व्यवस्था की गई और न ही जल निकासी पर ध्यान दिया गया। नतीजतन, नई बनी सड़क भी कुछ ही समय में गड्ढों में तब्दील हो गई और आज नारकीय स्थिति उत्पन्न हो चुकी है। इससे न केवल आवागमन बाधित हो रहा है, बल्कि दुर्घटनाओं का खतरा भी लगातार बना हुआ है। स्वच्छता की स्थिति भी अत्यंत खराब है। ल...