भागलपुर, जनवरी 22 -- -प्रस्तुति: गौरव कुमार मिश्रा जमालपुर नगर परिषद के वार्ड-32 में रहने वाले करीब 15,000 हजार लोगों की जिंदगी कई समस्याओं से जूझ रही है। लगभग 4000 मतदाताओं वाले इन वार्डों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव साफ झलकता है। सबसे गंभीर समस्या जलापूर्ति की है। लोगों ने बताया कि, लगभग 40 घर अब भी नल-जल योजना से वंचित हैं। जहां कनेक्शन मिला है, वहां पानी का प्रेशर इतना कम है कि जरूरत पूरी नहीं हो पाती या फिर गंदा पानी आ रहा है। मुख्य सड़क पर भी कई घरों तक नल-जल का कनेक्शन नहीं पहुंचा है। जगह-जगह पाइप लीकेज के कारण सड़कों पर जलभराव हो जाता है। यहां सड़क की स्थिति भी बेहद खराब है। फरीदपुर थाना से लेकर उत्तरी ओला बड़ी कुआं तक की मुख्य सड़क पिछले करीब 10 वर्षों से जर्जर है, जिस पर आए दिन ई-रिक्शा पलटने जैसी अन्य वाहन दुर्घटनाएं होती रहती ...