भागलपुर, दिसम्बर 26 -- - प्रस्तुति : गौरव कुमार मिश्रा तारापुर नगर पंचायत क्षेत्र स्थित तारापुर बाजार जिले के प्रमुख व्यापारिक केंद्रों में से एक है, जहां प्रतिदिन करोड़ों रुपये का कारोबार होता है। इसके बावजूद बाजार में बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी है, जिससे आम लोगों और व्यापारियों दोनों को परेशानी झेलनी पड़ती है। जल निकासी, यातायात, बिजली और सुरक्षा जैसी व्यवस्थाओं की बदहाली ने इस बड़े आर्थिक केंद्र की रफ्तार पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बरसात के दिनों में जलजमाव से सड़कों पर आना-जाना मुश्किल हो जाता है, जबकि अतिक्रमण और पार्किंग की अव्यवस्था से हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। बिजली आपूर्ति भी अस्थिर है और सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। दुकानदारों का कहना है कि इन समस्याओं के कारण ग्राहक बाजार आने से कतराने लगे हैं, जिससे व्यापा...