भागलपुर, सितम्बर 21 -- तारापुर की माणिकपुर पंचायत का अंसारी गांव के लोगों की समस्याएँ प्रस्तुति: गौरव कुमार मिश्रा मुंगेर जिले के तारापुर प्रखंड अंतर्गत माणिकपुर पंचायत का अंसारी गांव आज भी नाला जाम, जर्जर सड़क, जलजमाव, अंधेरा, सफाई की कमी और सरकारी योजनाओं से वंचित रहने जैसी गंभीर समस्याओं से जूझ रहा है। डिप्टी सीएम का गृह क्षेत्र होने के बावजूद यहां बुनियादी सुविधाओं का अभाव ग्रामीणों की नाराजगी बढ़ा रहा है। ऐसे में यहां की समस्याओं को लेकर ग्रामीणों के साथ हिन्दुस्तान संवाददाता द्वारा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें लोगों ने अपनी समस्याओं को रखा। विकास से वंचित माणिकपुर पंचायत का अंसारी गांव: मुंगेर जिले के तारापुर प्रखंड अंतर्गत मानीकपुर पंचायत का अंसारी गांव आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। लगभग 2000 की आबादी और 800 मतदाता...