भागलपुर, जुलाई 14 -- रामपुर एवं ओरेया मुसहरी गांव के लोगों की समस्याएं: प्रस्तुति: गौरव कुमार मिश्रा गांव में विकास हो तो प्रतिभाएं उड़ान भरेंगी। यही वजह है कि योजनाएं गांवों को बेहतर बनाने के लिए बनती हैं। अगर योजनाएं बने और सही तरीके से गांवों तक ना पहुंचे तो गांव पिछड़ी श्रेणी में चला जाता है। कुछ ऐसा ही हाल मुंगेर जिले के गंगटा पंचायत के रामपुर और ओरेया मुसहरी गांव का है। यहां योजनाएं कुछ पहुंची हैं और कुछ नहीं पहुंची हैं। एक हजार की आबादी वाला यह गांव आज भी तमाम सुविधाओं के लिए जंग कर रहा है। 130 घरों वाले इस गांव में 650 मतदाता हैं जो चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं। इनसे चुनाव के समय वादे तो बहुत किए जाते हैं लेकिन पूरा कम ही किया जाता है। गांव के लोगों ने हिन्दुस्तान से अपना दर्द साझा किया। मुंगेर जिले के गंगटा पंचायत क...