भागलपुर, दिसम्बर 21 -- भेलवा के लोगों की समस्याएं वार्ड संख्या-15 अंतर्गत भेलवा दियारा, पंचायत टिकारामपुर में बुनियादी सुविधाओं का गंभीर अभाव है। जलापूर्ति, शिक्षा, स्वच्छता, सड़क, नाला, आंगनबाड़ी, प्रकाश एवं सामुदायिक भवन जैसी मूल आवश्यकताए वर्षों से उपेक्षित हैं, जिससे ग्रामीणों का दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है। भेलवा स्थित विद्यालय में आयोजित बोले हिन्दुस्तान संवाद के दौरान यहां के लोगों ने खुलकर इन समस्याओं को रखा और जिम्मेदारों से इन समस्याओं पर ध्यान देकर इससे निजात दिलाने की मांग की। प्रस्तुति: गौरव कुमार मिश्रा मुंगेर सदर प्रखंड की टिकारामपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या-15 का भेलवा गांव लगभग चार हजार की आबादी और करीब छह सौ मतदाताओं वाला गांव है। इसके बावजूद यह वार्ड आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष- 20...