मिर्जापुर, सितम्बर 20 -- सुरक्षित सड़कें, साफ पानी, पर्याप्त बिजली, नियमित सफाई जैसी सुविधाएं हर नागरिक का अधिकार है। यही विकास का आधार है, लेकिन नगर के बड़ी बसही मोहल्ले की हालत हैरान करती है। नालियां जाम, सड़कें अधूरी और कूड़ा फैला है। बरसात में पानी लोगों के घरों में घुस जाता है। मच्छर और बदबू से जीना मुहाल है। सफाईकर्मी सप्ताह में कभी-कभार आते हैं, डस्टबिन हैं ही नहीं। बिजली के तार बांस पर लटक रहे हैं। स्ट्रीट लाइटें खराब हैं। इन दुश्वारियों ने यहां के लोगों का चैन छीन लिया है, सुनवाई भी नहीं होती। बड़ी बसही मोहल्ला घनी आबादी वाला क्षेत्र है। करीब 6000 से अधिक लोग रहते हैं। यह इलाका शहरी सुविधा संपन्न क्षेत्र माना जाता है, लेकिन हकीकत इससे अलग है। यहां के लोग बुनियादी सुविधाओं के अभाव से जूझ रहे हैं। सप्ताह में केवल एक दिन झाड़ू लगने ...