मिर्जापुर, मई 27 -- शाही नाम के बावजूद विजयपुर कोठी मोहल्ले की रंगत में अब कहीं शाही निखार नहीं दिखता। यहां के लोग कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। उन्हें बिजली,पानी जैसी समस्याएं लंबे समय से झेलनी पड़ रही हैं। न नाली की सफाई होती है और न बेहतर सड़क है। कूड़े का अंबार लगा है। यहां के लोग कहते हैं कि हमारी परेशानी कोई नई नहीं है। शिकायतों पर सुनवाई नहीं होती। जरूरत है बदलाव की कि कोई लहर उठे और मोहल्ले का नाम फिर से अपने 'राजा जैसे रुतबे को हासिल कर सके। नगर के सिविल लाइन में गंगा तट पर स्थित विजयपुर कोठी मोहल्ला सुनने में जितना शाही लगता है, असल में आज उतना रह नहीं गया है। यहां वह ऐतिहासिक हवेली है, जहां कभी कंतित नरेश राजा श्रीनिवास प्रसाद सिंह का दरबार लगता था। एक जमाने में यह कोठी राजा साहब का मुख्य निवास हुआ करती थी। दशकों पहले यहां दरबार ...