मथुरा, अगस्त 25 -- नगर पंचायत बरसाना देहात के लोग दो पाटों के बीच पिस रहे हैं। सीमा विस्तार में नगर पंचायत में शामिल कर लिए जाने पर वे लोग बहुत खुश हुए। सोचा अब ग्राम पंचायत से हटकर नगर पंचायत का हिस्सा बनने पर सुविधाएं ज्यादा मिलेंगीं। जो समस्याएं थीं, उनका खात्मा होगा लेकिन उनकी यह खुशी पूरी नहीं हो सकी। नगर पंचायत में शामिल होने को लेकर मामला अदालत में चला गया और अब न नगर पंचायत की सुविधा मिल रही है और न ही ग्राम पंचायत के काम हो रहे हैं। छह माह से इस समस्या की ओर किसी भी अधिकारी का ध्यान नहीं है। रसाना देहात का जो हिस्सा नगर पंचायत में शामिल किया गया, उसके लोगों को उम्मीद जगी कि अब देहात की गलियां सुधर जाएंगी। रोजाना सफाई का काम होगा, जिसके बाद मौसमी बीमारी से बच्चे, बूढ़े और जवान सभी का बचाव होगा। लोगों ने बड़ी उम्मीदें पाल लीं। उधर, न...