मथुरा, मई 28 -- सुप्रीम कोर्ट द्वारा बांके बिहारी कॉरिडोर निर्माण के लिए मंदिर कोष को उपयोग करने की अनुमति के बाद उत्तर प्रदेश की राज्यपाल द्वारा सोमवार को बांके बिहारी मंदिर न्यास ट्रस्ट बनाए जाने का अध्यादेश जारी कर दिया गया है। इसके बाद से बांके बिहारी कॉरिडोर के समर्थकों और कॉरिडोर बनने से प्रभावित हो रहे लोगों के मन में तमाम तरह की बातें उठ रही है। समर्थकों का बांके बिहारी कॉरिडोर को लेकर स्पष्ट कहना है कि कॉरिडोर के बनने से मंदिर के दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर माहौल मिलेगा और लोगों को दर्शन में सहूलियत होगी, साथ ही वृंदावन के लोगों को भीड़ और जाम से निजात मिलेगी। इसके अलावा बांके बिहारी मंदिर न्यास ट्रस्ट के निर्माण होने से भी मंदिर प्रबंधन की व्यवस्थाएं बेहतर हो जाएंगी। वहीं बांके बिहारी कॉरिडोर निर्माण के विरोधाभासी लोग...