भागलपुर, सितम्बर 10 -- भागलपुर के शिक्षण संस्थानों के पास स्थित है वार्ड 10 का साहेबगंज महादलित टोला। नाथनगर और भागलपुर शहरी क्षेत्र से सटे इस मोहल्ले में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। यहां के लोगों को पीने के लिए शुद्ध पानी नसीब नहीं हो पा रहा है। महादलित टोला का प्याऊ करीब छह महीने से खराब पड़ा हुआ है। प्यास बुझाने के लिए लोग दूर से पानी ढोकर लाते हैं। सड़क और नाला की हालत खराब है। गंदगी का अंबार लगा हुआ है। नाला निर्माण नहीं होने के चलते गंदा पानी सड़क पर बहता है। बच्चों को पढ़ने के लिए मोहल्ले में सरकारी स्कूल नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम में शिकायत करते-करते थक गये। लेकिन मोहल्ले की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। साहेबगंज महादलित टोला में करीब 50 परिवार रहते हैं। अधिकांश गरीब परिवार हैं। मजदूरी करके परिवार का भरण...