भागलपुर, दिसम्बर 30 -- भागलपुर नगर निगम और हबीबपुर नगर पंचायत की सीमा पर स्थित है वार्ड 39 का मौलानाचक मोहल्ला। भागलपुर रेलवे स्टेशन से सटे इस मोहल्ले की सबसे बड़ी समस्या नाला के पानी निकासी की है। बरसात के दिनों में वार्ड के सभी मोहल्लों में पानी जमा हो जाता है। घरों में जलापूर्ति की व्यवस्था नहीं रहने से लोग दूसरे के यहां से पानी ढोकर लाते हैं। लोगों का कहना है कि नगर निगम में शिकायत करने के बावजूद समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। वार्ड 39 की आबादी करीब 12 हजार है। अधिकांश लोग मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। कुछ परिवार कारोबार से भी जुड़े हुए हैं। वार्ड में शहबाजनगर, इमलीटोला, मौलानाचक पश्चिम,अलीनगर, गनीचक मोअज्जमचक आदि मोहल्ला है। वार्ड के दक्षिण में हबीबपुर नगर पंचायत,पश्चिम में शाहजंगी पंचायत,उत्तर में तातारपुर और पूरब में व...