भागलपुर, अगस्त 21 -- शहर के दक्षिणी क्षेत्र में स्थित है वार्ड नम्बर 43 का मरकजी टोला। बीच शहर में रहने के बावजूद इस मोहल्ले में पानी का संकट बना हुआ है। पीने का पानी दूसरी जगहों से लोगों को ढोकर लाना पड़ता है। पोल नहीं रहने के चलते बांस के सहारे लोग तार को घरों तक लाकर बिजली जलाते हैं। इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। मोहल्ले में नाला के पानी निकासी की व्यवस्था नहीं है। हथिया नाला बनाने की जरूरत है। ताकि नालों के पानी की निकासी की व्यवस्था हो सके। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम से पानी की व्यवस्था करने की लगातार मांग की जा रही है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। नगर निगम को सभी घरों में जलापूर्ति की व्यवस्था करनी चाहिए। मरकजी टोला में करीब तीन सौ परिवार रहते हैं। घनी आबादी वाला मोहल्ला है। अधिकांश परिवार मजदूरी करके परिवार...