भागलपुर, दिसम्बर 27 -- नाथनगर प्रखंड की भतौड़िया पंचायत से थोड़ी दूरी पर मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन सड़क गुजर रही है। प्रखंड मुख्यालय से नजदीक रहने के बावजूद पंचायत में समस्याओं की कमी नहीं है। भतौड़िया, पचकठिया और गंगा प्रसाद गांव के बीच से गुजर रही सड़क पर सालों भर नाला का गंदा पानी जमा रहता है। गंदा पानी होकर ही लोगों को आना-जाना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि कई सालों से नाला का निर्माण नहीं होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। शिकायत के बावजूद समाधान नहीं हो रहा है। भतौड़िया पंचायत के अन्तर्गत 14 वार्ड हैं। पंचायत की आबादी करीब 12 हजार है। अधिकांश परिवार मजदूरी और किसानी से जुड़े हैं। नाथनगर से शाहकुंड प्रखंड के दरियापुर तक एक सड़क गुजरती है। सड़क गंगा प्रसाद, पचकठिया और भतौड़िया के बीच से गुजरती है। तीनों गांव की सीमा पर गंदा पानी क...