भागलपुर, सितम्बर 11 -- नाथनगर क्षेत्र के वार्ड 11 के नसरतखानी में स्थित है रघुनाथ झा लेन। घनी आबादी वाले इस मोहल्ले में पानी, सड़क और नाला की स्थिति अच्छी नहीं है। वार्ड के कई मोहल्ले के लोग प्याऊ के सहारे काम चला रहे हैं। पानी ढोकर लोगों को लाना पड़ता है। सफाई की हालत भी खराब है। जर्जर सड़क के चलते लोग गिरकर घायल हो जाते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जनप्रतिनिधि और निगम के अधिकारी समस्याओं के समाधान को लेकर गंभीर नहीं हैं। यहां के लोग नगर निगम को टैक्स देते हैं तो सुविधाएं भी मिलनी चाहिए। मोहल्ले में एक मध्य विद्यालय नहीं होने से बच्चों की आगे की पढ़ाई बाधित होती है। वार्ड में एक स्वास्थ्य केन्द्र भी होना चाहिए। जिससे लोगों को इलाज कराने में सुविधा हो सके। नाथनगर-भागलपुर और सराय-चंपानगर सड़क के बीच में है वार्ड 11 का रघुनाथ झा लेन। इस...