भागलपुर, सितम्बर 5 -- शहरी क्षेत्र के महत्वपूर्ण मोहल्लों में वार्ड 35 का भीखनपुर मोहल्ला भी शामिल है। शहर के बीच में यह वार्ड स्थित है। लेकिन यहां समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। सबसे खराब स्थिति तिलकामांझी से भीखनपुर हटिया चौक तक सड़क की है। सड़क (ग्रेव्यार्ड रोड) टूट चुकी है। भीखनपुर हटिया चौक से सड़क पूरब बरहपुरा और पश्चिम भीखनपुर गुमटी नम्बर तीन की तरफ जाती है। जर्जर सड़क के चलते आवागमन बाधित हो रहा है। लोग गिरकर घायल हो जाते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि मोहल्ले में पानी, सड़क, नाला और रोशनी की हालत खराब है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों और निगम के अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। वार्ड 35 का भीखनपुर घनी आबादी वाला मोहल्ला है। वार्ड की आबादी 10 हजार से अधिक है। इसमें कारोबार, नौकरी...