भागलपुर, अगस्त 23 -- चम्पानगर क्षेत्र के महत्वपूर्ण मोहल्लों में शामिल है वार्ड छह का तुलसी मिश्रा लेन। तुलसी मिश्रा लेन और उसके आसपास के मोहल्लों में पानी का संकट बना हुआ है। कुछ जगहों पर पाइप बिछा भी है, लेकिन जलापूर्ति नहीं हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वार्ड छह में दो बोरिंग है। उससे दूसरे वार्ड में पानी की आपूर्ति होती है। नाला की सफाई और सड़कों की मरम्मत नहीं होने से लोगों में नाराजगी है। नगर निगम समस्याओं का समाधान नहीं कर रहा है। नगर निगम में शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं होती है। वार्ड में कई लोगों को वृद्धा पेंशन नहीं मिल रही है। सरकार की योजनाओं की जानकारी नहीं होने से संबंधित लोग योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं। लोगों का कहना है कि वार्ड छह के सभी मोहल्लों में नगर निगम को जलापूर्ति की व्यवस्था करनी चाहिए। तुलसी ...