प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 14 -- कुंडा-गोतनी मार्ग पर करेंटी गांव से श्मशान घाट तक का रास्ता इतना खराब हो गया है कि रोते बिलखते शव लेकर जा रहे लोगों के फिसलकर गिरने का खतरा रहता है। आशंका बनी रहती है कि कहीं कंधे पर रखा शव नीचे न गिर जाए। पड़ोसी जनपद कौशाम्बी को बेल्हा से जोड़ने वाली मुख्य सड़क से हौदेश्वरनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालु, व्यापारी, छात्र, किसान आदि सभी को यहां से गुजरना पड़ता है। ऐसे में सभी को परेशानी होती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क के निर्माण की कई बार मांग की गई, किन्तु अब तक इससे निजात नहीं मिल पाई है। करेंटी गांव में गंगा घाट के पास श्मशान घाट है। जहां सैकड़ों गांव से अंतिम संस्कार के लिए लोग शव लेकर आते हैं। हालत यह है कि आधा दर्जन से अधिक शव यात्रा रोज यहां से गुजरती है। दूर-दूर से गमगीन, बदहवाश परिजन शव लेकर ...