प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 28 -- शहर के सबसे पॉश इलाके में जजेज कॉलोनी के पीछे बसा शुकुलपुर मोहल्ला रास्ते, बिजली के खम्भे व पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहा है। 1000 मीटर की लंबाई में यह सड़क आरसीसी, पक्की, इंटलॉकिंग के बाद कच्ची हो जाती है। हाल में ही बनी 100 मीटर से भी कम की आरसीसी सड़क को पार करते ही डामर की पक्की सड़क, इंटरलॉकिंग और आगे करीब 800 मीटर की कच्ची, तीनों जगह सड़क जर्जर होकर एक समान हो गई हैं। जहां स्थानीय लोगों ने अपने खर्चे पर इमारतों के टूटने पर निकलने वाला मलबा मंगाकर डाल दिया वहां रास्ता इतना नुकीला हो गया है कि पैदल चलने वालों के चप्पल से लेकर वाहनों के टायर तक जल्द बदलने को मजबूर कर रहा है। इस पर गिरने से चोट गंभीर लगती है। स्थानीय लोगों ने आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान से पीड़ा साझा करते हुए जल्द सड़क बनाने की मांग...