प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 28 -- विकास खंड बाबा बेलखरनाथ धाम की ग्राम पंचायत खूझी कला में पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय और आरआर सेंटर का निर्माण करा दिया गया है, लेकिन निर्माण पूरा होने के बाद से सरकारी भवन लावारिस पड़े हैं। इसके बाद से न किसी जिम्मेदार अधिकारी, कर्मचारी ने इन भवनों का ताला खोलने की जरूरत समझी और न सफाई कराने की। इन भवनों की देखरेख के नाम पर भी जिम्मेदार सरकारी बजट का बंदरबांट कर रहे हैं। जैसे सामुदायिक शौचालय की देखरेख करने के लिए नियुक्त केयर टेकर और पंचायत भवन संचालित करने के लिए नियुक्त पंचायत सहायक को हर महीने मानदेय दिया जा रहा है, साथ ही सामुदायिक शौचालय की सफाई के नाम पर अलग से सरकारी धनराशि निकाली जा रही है। ग्रामीणों की पेयजल सुविधा के लिए लगाए गए इंडिया मार्का हैंडपंप के आसपास गंदा पानी भरा रहता है, कारण जलनिकासी...