प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 15 -- नगर पंचायत रानीगंज में मुख्य शहर से लेकर मोहल्लों तक के परिवार कूड़ा-करकट और गंदगी के बीच गुजारा कर रहे हैं। मामूली बारिश होते ही हाईवे सहित मोहल्ले की सड़कों पर जलभराव हो जाता है। अतिक्रमण से जूझ रहे हाईवे किनारे दुकानों के चलते नगर पंचायत प्रशासन की ओर से नाले का निर्माण नहीं कराया जा रहा है। इससे भी बदतर हालात मोहल्लों का है, नाले का निर्माण शुरू होने के बाद लोग यह कहकर काम बंद करा देते हैं कि मेरे घर के सामने नाला नहीं बन सकता। कूड़ा निस्ताण प्लांट के निर्माण पर लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी नगर वासियों को गंदगी से निजात नहीं मिल सकी है। हाईवे किनारे जगह-जगह नगर पंचायत की ओर से कूड़ा डंप किया जाता है। यही नहीं डंप कूड़े से लगातार धुंआ उठता रहता है जिससे आसपास रहने वाले परिवार दमा के शिकार हो रहे हैं। पेयज...