प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 14 -- विकास खंड मानधाता की सबसे बड़ी बाजार लक्ष्मीगंज को माना जाता है लेकिन बात जब मूलभूत सुविधाओं की होती है तो यह सबसे निचले स्तर पर गिना जाता है। जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण बाजार के दुकानदार बिजली, पानी, साफ-सफाई जैसी सुविधाओं से भी वंचित हैं। बाजार की बड़ी समस्या जलनिकासी की भी है। बारिश होने पर बाजार का 50 फीसदी हिस्सा डूब जाता है। बाजार में छोटी-बड़ी मिलाकर 100 से अधिक दुकाने हैं लेकिन एक भी स्ट्रीट लाइट नहीं लगाई गई है। चौराहे पर लगाया गया हाईमास्ट कई माह से खराब है। नतीजा शाम होते ही समूचा बाजार अंधेरे में डूब जाता है। इससे सिर्फ दुकानदार ही नहीं ग्राहकों को भी असुविधा होती है। पूरे बाजार में एक भी शौचालय और यूरिनल नहीं बनाया गया है। इससे महिलाओं को परेशानी उठानी पड़ती है। जलनिकासी के लिए पर्याप्त नालियां ...