प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 25 -- विकास खंड मानधाता की ग्राम पंचायत तरौल विकास की राह देख रहा है। गांव के चौराहे पर करीब 50 दुकानें हैं लेकिन बिजली के पोल वहां तक नहीं पहुंचे हैं। नतीजा दुकानदारों ने दूर दराज से बांस-बल्ली के सहारे केबल खींचकर बल्ब जलाना शुरू कर दिया। नतीजा आए दिन शॉर्ट-सर्किट होने से केबल जल जाते हैं और खतरे की संभावना बनी रहती है। करीब चार वर्ष पहले तत्कालीन सांसद की ओर से चौराहे पर रोशनी के लिए लगवाए गए हाईमास्ट को आज भी बिजली कनेक्शन का इंतजार है। करीब एक वर्ष पहले चौराहे के दुकानदार बिजली निगम में पैसे जमा कर कुछ पोल लाए और मैकेनिक बुलाकर उसे लगवा दिया लेकिन आज तक तार नहीं खींचा गया। ग्रामीणों के लिए पेयजल टंकी का निर्माण शुरू कराया गया लेकिन बोरिंग कराने के बाद काम ठप हो गया। गांव की शर्मा बस्ती और मुस्लिम बस्ती में जान...