प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 8 -- मंगरौरा, बेल्हा का पुराना बाजार। जिले के उत्तरी ओर सुल्तानपुर की सीमा के करीब स्थित बाजार में आज भी अनाज का थोक कारोबार होता है। बाजार के नाम से ही ब्लॉक बना लेकिन उसका कार्यालय करीब 15 किलोमीटर दूर कोहंडौर बाजार में बन गया। मंगरौरा बाजार के आसपास आधा दर्जन से अधिक स्कूल, कॉलेज होने की दशा में हर दिन हजारों छात्र-छात्राओं का आना जाना है। इसके बाद भी बाजार के साथ ही पूरी ग्राम पंचायत में समस्याओं का अंबार है। बाजार की नालियों के अलावा यहां से अन्य बाजारों को निकली सड़कों की नाली की पुलिया टूट गई है। कोहंडौर-पट्टी सड़क के किनारे दोनों तरफ की नालियों में सिल्ट जमा हैं। जगह-जगह जमा कूड़े के ढेर से लोग परेशान हैं। बाजार के लोगों ने आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान से समस्याएं साझा करते हुए बताया कि कई बार संबंधित अधिकार...