प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 14 -- यक्ष युधिष्ठिर संवाद स्थल अजगर बाबा धाम के नाम पर बना बाजार अत्यंत प्राचीन होने के बावजूद अपने वजूद के लिए संघर्ष कर रहा है। वाराणसी-लखनऊ हाईवे स्थित इस बाजार में जलनिकासी, गंदगी के साथ ही प्रकाश की भी समस्या है। हाईवे के अधिकारियों के साथ ही विकास विभाग के लोग भी यहां क समस्याओं की अनदेखी कर रहे हैं। बाजार के लोगों ने आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान से बातचीत में कहा कि पौराणिक महत्व के बावजूद यहां की समस्याओं के समाधान के लिए कारगर प्रयास नहीं हो रहे हैं। लक्ष्मणपुर विकासखंड का अजगरा बाजार लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर होने के बावजूद यहां जनसुविधाओं का अभाव है। महाभारत कालीन यक्ष-युधिष्ठिर संवाद स्थल के कारण आज अजगरा बाजार का भी नाम विदेशी इतिहासकारों के पन्नों में दर्ज हैं लेकिन यहां जिम्मेदार हाईवे के साथ ही बाजार की...