प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 7 -- शहर के बीचोबीच बसे टक्करगंज मोहल्ले में रहने वाले परिवारों को नगरपालिका प्रशासन जलभराव और गंदगी जैसी समस्याओं से निजात नहीं दिला सका है। निकाय चुनाव में प्रत्याशी इस मोहल्ले में विकास कार्यों के बड़े-बड़े दावे करते हैं लेकिन चुनाव सम्पन्न होने के बाद कोई मुड़कर देखने भी नहीं आता। मोहल्ले वाले कहते हैं कि टक्करगंज से विवेकनगर जाने वाले जलनिकासी के लिए नाले-नाली की मांग करते-करते लोग थक गए, लेकिन निर्माण नहीं हो सका। मोहल्ले के घरों से निकलने वाला गंदा पानी जिस सरकारी तालाब में इकट्ठा होता था, उस पर अवैध कब्जा कर मकान बना लिए गए। नतीजा वर्तमान में घरों से निकलने वाला गंदा पानी गलियों में बहता रहता है। नाला नहीं होने से बारिश के मौसम में मोहल्ले वाले घुटने भर गंदे पानी से होकर गुजरते हैं। मोहल्ले में सफाई की स्थि...