प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 6 -- विकास खंड सांगीपुर की ग्राम पंचायत गदियान गांव में दर्जनभर रास्ते कच्चे और बदहाल दशा में हैं। सबसे अहम बात यह कि गांव के प्राथमिक विद्यालय तक जाने वाले रास्ता भी खस्ताहाल है। कोटेदार की बस्ती में जाने वाले खस्ताहाल रास्ते पर ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से मिट्टी डलवाकर उसे चलने योग्य बना दिया। इसके अलावा गांव का एक भी रास्ता ऐसा नहीं है जिस पर आसानी से वाहन चलाया जा सके। लाखों रुपये की लागत से बनाए गए पंचायत भवन और सामुदायिक शौचालय का निर्माण पूरा होने के बाद से उसमें ताला लटक रहा है। आरआर सेंटर का बजट मिलने के बाद भी निर्माण नहीं कराया गया। गांव में पेयजल के लिए बनाई जा रही टंकी का निर्माण बोरिंग कराने के बाद छोड़ दिया गया। तीन वर्ष बीत चुके हैं लेकिन इसके निर्माण की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ सकी। आपके अपने अखबार ह...