बुलंदशहर, जून 7 -- धमैड़ा रोड बाजार में अवस्थाओं का बोल बाला है। जाम, पार्किंग और शौचालयों जैसे मूलभूत समस्याएं भी बाजार को घेरे हुए है। इसके अलावा यहां न तो सफाई की कोई व्यवस्था है न पथ प्रकाश के लिए स्ट्रीट लाइट। ऐसे में यहां बीमारियों और आपराधिक घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। व्यापारियों ने इन समस्याओं के निस्तारण के लिए जिला प्रशासन से कई बार मांग उठाई, लेकिन हर बार उनकी गुहार को अनसुना कर दिया गया। नगर के काली नदी रोड पुल पार धमैड़ा रोड पर करीब दो हजार से अधिक व्यापारी विभिन्न प्रकार का कारोबार करते हैं। इसे बुलंदशहर का ग्रामीण अंचल को जोड़ने वाला व्यापारिक क्षेत्र भी माना जाता है। वर्तमान में यह बाजार सुविधाओं के अभाव और प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार है। एक ओर जहां यह बाजार कभी व्यापारिक गतिविधियों का मुख्य केंद्र था, वहीं अब इसकी पहचान...