बुलंदशहर, जून 6 -- शहर के सबसे पॉश इलाके में शुमार कृष्णा नगर का बाजार, इन दिनों जर्जर तार, जलभराव, शौचालय और अतिक्रमण जैसी कई समस्याओं से जूझ रहा है। यहां की मुख्य समस्या झूलते-लटकते बिजली के तार हैं। तारों के मकड़जाल की वजह से आए दिन यहां हादसे होते रहते हैं। इतना ही नहीं बीच सड़क घनी आबादी में रखा ट्रांसफार्मर और उस पर लटके जर्जर तार हादसों को न्यौता दे रहे हैं। ऐसी स्थिति में यहां के लोगों का कहना है कि कई बार संबंधित अधिकारियों को इस समस्या से अवगत भी कराया गया है। बावजूद इसके समस्या का समाधान अभी तक नहीं हो सका है। इन हालातों में कारोबार करना कठिन हो रहा है। स्थानीय दुकानदार निसार अहमद, कैलाश प्रजापति और नसीम अहमद ने बताया कि घनी आबादी के बीच लगे बिजली के ज्यादातर पोल पुराने हो गए हैं। कुछ दिनों पहले एक पोल जर्जर होकर पूरी तरह से झु...