बुलंदशहर, जनवरी 4 -- दिल्ली- हावड़ा ट्रैक पर वैर और दनकौर के बीच फतेहपुर मकरंदपुर रेलवे हॉल्ट पर पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव न होने से क्षेत्र के हजारों लोगों को अन्य स्टेशन से गंतव्य तक पहुंचने के लिए मजबूर होना पड़ता है। ग्रामीणों की मांग पर करीब तीन दशक पहले खुर्जा लोकसभा सांसद अशोक प्रधान ने पहल कर फतेहपुर मकरंदपुर गांव पर रेलवे हॉल्ट बनवाने का प्रयास शुरू किया गया। वर्तमान में रेलवे हॉल्ट पर केवल एक पैसेंजर ट्रेन का ठहराव है। जिसका टाइम टेबल ग्रामीणों के लिए अनुकूल नहीं है। फतेहपुर मकरंदपुर गांव पर रेलवे हॉल्ट की मंजूरी खुर्जा लोकसभा सांसद अशोक प्रधान की पहल पर 1998 में हुई। जिसमें ग्रामीणों ने अपने श्रम और लागत से रेलवे लाइन के दोनों तरफ प्लेटफॉर्म तैयार करने के लिए मिट्टी का भराव किया। परंतु पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव शुरू नहीं किया गया...