बुलंदशहर, जनवरी 3 -- शहर की मैडिसन मार्केट न सिर्फ एक प्रमुख व्यापारिक केंद्र है, बल्कि यह हजारों लोगों की रोजी-रोटी और स्थानीय अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार भी है। लेकिन, इन दिनों यह मार्केट टूटी सड़क, जर्जर तार और शौचालय, स्ट्रीट लाइट्स, अतिक्रमण और पार्किंग जैसी कई समस्याओं से जूझ रहा है। बुलंदशहर की इस ऐतिहासिक मार्केट में 200 से भी अधिक व्यापारी दशकों से अपने व्यवसाय चला रहे हैं। यह मार्केट अपने आप में बुलंदशहर के सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक जीवन की झलक प्रस्तुत करती है, लेकिन आज यह इलाका बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। यहां के स्थानीय लोगों ने जिला-प्रशासन के अधिकारियों से कई बार लिखित में शिकायत भी की है, लेकिन समाधान नहीं हो पाया है। स्थानीय लोगों ने जिला-प्रशासन से समस्याओं के समाधान की मांग की है। जिले की हृदयस्थली मानी जाने वाली य...