बुलंदशहर, सितम्बर 24 -- बुलंदशहर। सोमवार से नवरात्रि का पवित्र पर्व शुरू हो गया है। मंदिरों पर श्रद्धालुओं की कतारे लग रही हैं। जिले के ज्यादातर मंदिरों पर सजावट और रंग बिरंगी लाइट लगा दी गई है। लेकिन देहात के कुछ मंदिरों को जाने वाले रास्तों पर जल भराव और गंदगी फैली हुई है। कुछ मंदिरों के आसपास कूड़े के देर भी दिखाई दे रहे हैं। श्रद्धालुओं को बदबू और गंदगी के बीच पूजा पाठ करने पर विवश होना पड़ रहा है। नरसेना क्षेत्र के गांव कमालपुर में बालाजी वैष्णो देवी मंदिर को जाने वाले खड़ंजे पर जल भराव और कीचड़ हो रही है। ग्रामीण अमित, संतोष देवी, सोमवीर आदि ने बताया कि कुछ दिनों पहले सड़क निर्माण के लिए इंटरलॉकिंग को उखाड़ दिया गया था। जिस कारण इस रास्ते पर मोहल्ले का गंदा पानी एकत्रित हो रहा है। कीचड़ और गंदगी में मच्छर भी पनप रहे हैं जिससे डेंगू ...