बुलंदशहर, दिसम्बर 26 -- ठंड के साथ-साथ कोहरे ने भी दस्तक दे दी है। कोहरे में जब सड़कें सफेद चादर में ढक रही हैं तब शहर और हाईवे पर चलने वाला हर वाहन मानों किस्मत के भरोसे आगे बढ़ता है। थोड़ी सी दूरी पर भी कुछ दिखाई नहीं देता, हेडलाइट की रोशनी भी धुंध में कमजोर पड़ जाती है। ऐसे में सड़क किनारे बेतरतीब खड़े भारी वाहन, ट्रक, ट्रॉले और लोडिंग गाड़ियां, मौत के दानव बनकर हादसों को न्योता दे रहे हैं। कोहरे में ओवरटेक करना हादसों का सबसे बड़ा कारण बनता है। ऐसे में हाईवे पर ट्रैफिक नियमों का पालन बहुत जरूरी है, ताकि हादसों को रोका जा सके। सर्दी के इस बढ़ते मौसम में कोहरा बढ़ता जा रहा है। इसके पीछे छिपा खतरा हर रोज जिंदगियों को लील रहा है। कोहरा घना होता जा रहा है, वैसे-वैसे हाईवे पर हादसों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। जिले के ट्रांसपोर्टर, ट्रक च...