बिजनौर, जनवरी 23 -- नजीबाबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत मिर्जापुर के ग्राम प्रीतमगढ़ के लोग आज भी मूलभूत सुविधा से वंचित हैं। उत्तराखंड से सीमा पर बसा यह ग्राम पंचायत विकास की बाट जोह रहा है। गांव को एनएच से जोड़ने वाला का एक मात्र रास्ता है जिसमे कठियारी नाला पड़ता है जिसकी पुलिया टूटी हुई है। बरसात के मौसम में जलस्तर बढ़ने से आवगमन पूरी तरह से बंद हो जाता है। नाले में डूबने से अब तक कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा यहां सार्वजनिक शौचालय की जरूरत है। ओडीएफ के गड्ढों में डालने के बजाए लोग ग्राम समाज की भूमि में कूड़ा डालते हैं। यहां बारातघर और पानी की व्यवस्था नहीं है। सफाई कर्मचारी रोज नहीं आते हैं। जिस कारण गदंगी के ढेर लगे हैं। जलनिकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने से जलभराव की समस्या है। आवारा कुत्तों और पशुओं से लोग परेशान हैं। उत्तराखं...