बिजनौर, दिसम्बर 31 -- हल्दौर में स्ट्रीट लाइट समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। बाजार और प्रमुख मार्गों पर लगी अधिकांश स्ट्रीट लाइटें खराब हैं। नगर पालिका के लगाए गए सीसीटीवी कैमरे भी निष्क्रिय बताए जा रहे हैं, जिससे निगरानी व्यवस्था कमजोर हो गई है। सफाई व्यवस्था अनियमित होने से दुकानों के आसपास कूड़ा जमा रहता है, जिससे गंदगी और दुर्गंध फैल रही है। टाट मोहरा चौराहे से हरवंश गंज बाजार तक अतिक्रमण और अव्यवस्थित आवागमन के कारण रोजाना जाम लगता है। बाजार के भीतर दोपहिया वाहन चेकिंग से अव्यवस्था बढ़ने और पटाखा साइलेंसर लगी बुलेट बाइकों से ध्वनि प्रदूषण फैलने की शिकायत भी आम है। व्यापारियों ने प्रशासन से शीघ्र समाधान की मांग की है। हल्दौर में व्यापारियों को मूलभूत सुविधाएं न मिलने से आक्रोश बढ़ता जा रहा है। हल्दौर के टाट मोहर...