बिजनौर, अक्टूबर 3 -- विकासखंड नूरपुर की ग्राम पंचायत पैजनियां मूलभूत सुविधाओं से जूझ रही है। यहां मुख्य समस्या खराब सड़कों और जलभराव की है। बरसात के दिनों में मुख्य मार्ग जलमग्न हो जाता है। इसके अलावा जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे रहते हैं, जिससे संक्रामक बीमारियों का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव की अधिकांश स्ट्रीट लाइटें लंबे समय से खराब पड़ी हैं। वहीं, जल जीवन मिशन के तहत बनाई जा रही पानी की टंकी का निर्माण कार्य भी पिछले दो साल से अधर में लटका हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि विभागीय अधिकारियों से बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। ग्रामीणों की एक ही उम्मीद है कि शासन-प्रशासन जल्द संज्ञान ले और उन्हें मूलभूत सुविधाओं के अंधेरे से बाहर निकालकर विकास की रोशनी दिखाए। चांदपुर तहसील व नूरपुर विकासखंड के अ...